आबकारी निरीक्षक उमेश पाल के नेतृत्व में टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रुप से घर में छुपाकर रखी कच्ची शराब/अंग्रेजी शराब की बरामद।

ख़बर शेयर करें -

आबकारी निरीक्षक उमेश पाल के नेतृत्व में टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रुप से घर में छुपाकर रखी कच्ची शराब/अंग्रेजी शराब की बरामद।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आज दिनांक 4/7/24 को जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में रामनगर के क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में टीम ने अवैध कच्ची शराब निकालने वालो के विरूद्ध मालधन एवम मोतीपुर हाथीदंगर अन्य स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान के दीरान अवैध रुप से घर में छुपाकर रखी कच्ची शराब/अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

 

 

जिसमे मौके पर आबकारी निरीक्षक रामनगर ने लगभग कच्ची शराब अंग्रजी शराब को अपने कब्जे में दो अभियोग दर्ज करते हुवे ज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

 

 

मौके पर टीम मे मौजूद उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह रावत आबकारी सिपाही पी आर डी जवान कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।