आबकारी निरीक्षक रामनगर ने टीम बनाकर ने अवैध रूप से पिला रहे शराब होटल/ढाबों/रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

ख़बर शेयर करें -

आबकारी निरीक्षक रामनगर ने टीम बनाकर ने अवैध रूप से पिला रहे शराब होटल/ढाबों/रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आज दिनांक 5/7/24 को जिलाअधिकारी महोदय नैनीताल एवम संयुक्त आबकारी आयुक्त नैनीताल के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी महोदय के नेतृत्व में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर रामनगर के क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक रामनगर ने टीम बनाकर ने अवैध रूप से पिला रहे शराब होटल/ढाबों/रेलवे स्टेशन के आस पास/ठेलों पर शराब पिलाने वालो के विरुद्ध निकालने वालो के विरूद्ध मालधन एवम मोतीपुर हाथीदंगर संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ट्रंचिंग ग्राउंड में आग की घटनाएं गंभीर, आयुक्त ने दिए चौबीसों घंटे निगरानी के आदेश

 

 

 

अवैध रुप से ढाबों /होटलों में कच्ची शराब/अंग्रेजी शराब पिलाई/परोसी जा रही के खिलाफ चैकिंग की गई जिसमे मौके पर आबकारी निरीक्षक रामनगर ने लगभग कच्ची /शराब अंग्रजी शराब के पव्वे /बीयर अपने कब्जे में लेकर होटल स्वामियों को चेतावनी देकर छोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 03 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार* * पुलिस ने किया मामले का खुलासा और महिला को सोने के हार संग किया गिरफ्तार*

 

 

 

अन्यथा भविष्य में अवैध शराब परोसने वालो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में कार्यवाही की जाएगी मौके पर टीम मे मौजूद उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह रावत आबकारी सिपाही वाहन चालक भूपेंद्र सिंह पी आर डी जवान कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।