मालधन में आर०डब्ल्यू०डी० की रोड में अनिमितताओं का अम्बार।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद साहिल – संवादाता

मालधन में आर०डब्ल्यू०डी० इण्टर लोक सीमेंट टेल्स (सीमेन्ट की ईंट ) वाली रोड का निर्माण करवा रहा हैं जिसमे अनिमितताओं का अम्बार नजर आ रहा हैं। रोड में हो रही अनिमितताऐ जनता को नागबार गुजर रही हैं। इन अनिमितताओं का जनता जमकर बिरोध कर रही हैं और रोड निर्माण कार्य रुकवाने की बात कर रही हैं। आपको बता दे कि मालधन चौड़ नम्बर दो में आर०डब्ल्यू०डी० लगभग 500 मीटर रोड का निर्माण लगभग 50 लाख रुपये की कीमत से करवा रहा हैं। जिसका आम जनता जमकर बिरोध कर रही हैं आम जनता का कहना की रोड में मानको की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ठेकेदार पास ही में स्थित ढेला नदी के खराब क्वालिटी के रेत ओर आर बी एम का स्तेमाल कर रहा है। साथ ही रोड में बहुत ही भद्दी क्वालिटी की ईंट लगाने के साथ ही सीमेंट भी पर्याप्त मात्रा में नही लगाया गया हैं। ये मानको के अनुरूप नही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

 

आर०डब्ल्यू०डी० के अधिकारी इन सब अनिमितताओं को देखकर भी अनदेखा कर रहे है। जब तक रोड मानको के अनुरूप नही बनती हैं। हम लोग इस निर्माण कार्य का बिरोध करते रहेंगे। साथ ही मोके पर पहुँचे आर डब्ल्यू डी के अवर अभियन्ता ओर उपखण्ड अधिकारी भी रोड में हो रही अनिमितताओं को देखते हुए भी रोड सही मानको से बनने का गुड़गान करते हुए बोले कि रोड मानको के अनुरूप बन रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

हमारे द्वारा इसकी जाँच की गई हैं। आर डब्ल्यू डी के अधिकारी की इस बात का जनता ने बिरोध भी किया लेकिन अधिकारियों ने जनता की बात को सुनकर भी अनसुना कर दिया हैं जिससे जनता में रोष व्याप्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *