नैनीताल पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा में तैनात* *प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में भारी बारिश के चलते जनपद की पुलिस टीम को किया अलर्ट*

ख़बर शेयर करें -

*नैनीताल पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा में तैनात* *प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में भारी बारिश के चलते जनपद की पुलिस टीम को किया अलर्ट*

 

 

यह भी पढ़ें 👉  गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया आभार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

जनपद की पुलिस टीम अलर्ट मोड में है। *रानीबाग HMT लमजाला को जाने वाले रास्ते पर एक बड़े पेड़ के गिरने से रास्ता बंद* हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  किसानों के हित में बड़ा फैसला: उत्तराखण्ड में गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी।

 

काठगोदाम पुलिस टीम चौकी प्रभारी फिरोज आलम मय पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर पेड़ को हटाने का काम शुरू किया गया तथा *यातायात को सुचारू* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

 

 

 

*सभी नागरिकों से अनुरोध* है कि वे मार्ग में किसी भी असुविधा के लिए धैर्य रखें और पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।