उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

ऊधम सिंह नगर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने कई उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। एसएसपी ने साइबर सेल के प्रभारी प्रियांशु जोशी को चौकी प्रभारी चकरपुर थाना खटीमा, संदीप पिलख्वाल को चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा, अमित कुमार शर्मा को थाना प्रभारी चौकी आदर्श थाना रुद्रपुर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह को आदर्श कालोनी पुलिस चौकी से प्रभारी चौकी सूत मिल थाना जसपुर, जगत सिंह साही को चौकी गडीनेगी से चौकी प्रभारी सूर्या थाना कुंडा,कौशल भाकुनी को चौकी सूर्या थाना कुंडा से प्रभारी चौकी बाजार थाना जसपुर, चौकी प्रभारी सिडकुल सितारगंज प्रकाश भट्ट को चौकी प्रभारी गडीनेगी थाना कुंडा,
चंदन सिंह को थाना रुद्रपुर से चौकी प्रभारी सिडकुल सितारगंज, गौरव जोशी को थाना किच्छा से थाना गदरपुर,विजय कुमार चौकी प्रभारी मझोला थाना खटीमा से थाना किच्छा, राजेंद्र प्रसाद चौकी प्रभारी बाजार जसपुर से थाना रुद्रपुर, हेमचंद्र सिंह हरडिया चौकी प्रभारी सुतमिल से थाना पंतनगर, राकेश कठैत थाना आईटीआई से थाना बाजपुर, हरीश राम आर्य थाना आईटीआई से थाना जसपुर, भेजा गया है।
