एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ बृहद अभियान जारी है। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में आतंकी हमले की आशंका पर नैनीताल पुलिस की हाई-इंटेंसिटी मॉक ड्रिल।

अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 16 चालकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 23 वाहन सीज किए गए। इसके अलावा 245 चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए ₹74,000 का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और स्वयं व दूसरों की जान को जोखिम में न डालें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ‘अनन्य सम्मान कार्यक्रम’ में शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस