रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
कानपुर में गांधीग्राम स्थित विनोबा नगर में गोदाम से सीमेंट लादने आए मिनी ट्रक ने बैक करते समय पांच साल के मासूम को रौंद दिया। उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गयी। बच्चे के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को शांत कराने में जुटी रही।
विनोबा नगर निवासी बबलू मिश्रा एक कार शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड हैं। उनका पांच साल का बेटा शिवांश मिश्रा पास के एक निजी स्कूल में पीजी में पढ़ता था। मंगलवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद शिवांश अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल से वापस घर लौट रहा था। तभी घर से कुछ दूरी पर एक बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान के गोदाम से मिनी ट्रक सीमेंट लादने पहुंचा।
चालक ने वाहन बैक करते समय शिवांश को रौंद दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से चालक वाहन को छोड़कर भाग गया। परिजनों ने बच्चे को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार को इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। उसके बाद परिजन गोदाम मालिक की दुकान पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को शांत कराने मे जुटी है।