जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तारी, 9220 रुपये और एक ताश की गड्डी और फड़ के साथ”

ख़बर शेयर करें -

जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तारी, 9220 रुपये और एक ताश की गड्डी और फड़ के साथ”

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

दि0 08.08.24 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चीता मोबाइल कर्म0गण कानि0 संजय सिंह व का0 जसवीर सिंह द्वारा जुआ खेलते हुए अभि0गण 1. राम सिंह पुत्र ध्यान सिंह नि0 सल्टा मर्चूला अल्मोड़ा 2.कमल किशोर पुत्र रमेश चन्द्र आर्या नि0 टेड़ा रोड रामनगर नैनी0 3. राजेन्द्र सिंह मेहरा पुत्र गोधन सिंह नि0 कोटद्वार रोड रामनगर 4. साहिल पुत्र इदरीश नि0 कोटद्वार रोड रामनगर।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण समस्याओं के समाधान हेतु समाज कल्याण विभाग का तत्पर प्रयास।

 

 

5.गिरी पांडे पुत्र मदन पांडे नि0 पैठपड़ाव रामनगर नैनी0 6. जगत बिष्ट पुत्र त्रिलोक बिष्ट नि0 चोरपानी रामनगर नैनी0 7. गोपाल रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत नि0 इन्द्राकलोनी रामनगर 8. राजेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह नि0 टेड़ा रोड रामनगर नैनी0 को एक ताश की ग़ड्डी व फड़ मे पड़े हुए कुल 9220 क रू0 बरामद हुए । जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 135/24 धारा 13 जुआ अधि0 बनाम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का दशक: मुख्यमंत्री धामी ने साझा की विकास की यात्रा

 

पुलिस टीम –

 

व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
अ0उ0नि0 विजय कुमार
का0 संजय सिंह
का0 जसवीर सिंह
आई0आर0बी0 कर्म0गण