बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पार्किंग परिसर, बनभूलपुरा में एक व्यक्ति को 13.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर चलाया गया ऑपरेशन सैनीटाइज, गली-मोहल्लों में सत्यापन अभियान तेज।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद आमिर (22 वर्ष), पुत्र मोहम्मद अशरफ, निवासी गफूर बस्ती, वार्ड नंबर 24, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR नंबर- 58/2025, धारा 8/21/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व और विकास प्राधिकरण की संयुक्त कार्रवाई: हल्द्वानी में 100 वर्ग गज से कम रजिस्ट्री वाले भूखंडों की जांच शुरू, कई अवैध निर्माण उजागर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उ.नि. मनोज यादव
  2. कानि. महबूब अली
  3. कानि. सुनील कुमार
  4. कानि. दिलशाद अहमद

पुलिस प्रशासन ने कहा है कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  डंपर से खनिज तस्करी का प्रयास विफल, वन विभाग की कार्रवाई में दो वाहन जब्त।