बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो तस्करों को 1.01 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के आदेश, पाँच मामलों में सुनवाई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. नफीस अंसारी (पुत्र मोहम्मद हनीफ) – निवासी बागजाला, गौलापार, थाना काठगोदाम, उम्र 28 वर्ष।
  2. निर्मल नौला (पुत्र गणेश नौला) – निवासी तल्ला कुवंरपुर, थाना काठगोदाम, उम्र 26 वर्ष।
यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर संख्या 57/2025, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम दर्शन को सुगम बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उप-निरीक्षक मोनी टम्टा
  • कांस्टेबल नापु लक्ष्मण राम
  • कांस्टेबल शिवम कुमार

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। अधिकारीगण लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कह रहे हैं।