नव संवत्सर 2082 एवं चैत्र नवरात्रि के शुभ आगमन पर भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण।

नव संवत्सर 2082 एवं चैत्र नवरात्रि के शुभ आगमन पर भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण।
ख़बर शेयर करें -

नव संवत्सर 2082 एवं चैत्र नवरात्रि के शुभ आगमन पर भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। नव संवत्सर 2082 और चैत्र नवरात्रि के आगमन पर क्षेत्रवासियों ने हर्षोल्लास के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और पूरे विश्व सहित देश, प्रदेश एवं रामनगर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि और अमन-चैन की कामना की। इस पावन अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया और प्रसाद वितरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने बोर्ड टॉपर्स को भारत दर्शन के लिए किया रवाना, छात्रों से यात्रा डायरी में नवाचार भी दर्ज करने की अपील”

लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब में हुआ भव्य आयोजन


लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब में नव संवत्सर एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाओं ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को नव संवत्सर और नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि”

आयोजन समिति ने जताया आभार


कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले आयोजन समिति के सदस्यों – प्रभात ध्यानी, गुलशन कुमार, पान सिंह नेगी, इंद्र सिंह मनराल, नवेंदु जोशी, बसंत लाल वर्मा, जितेंद्र बिष्ट, नवीन तिवारी, पुष्कर दुर्गापाल, मोहन कांडपाल, प्रेम बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, प्रकाश फुलोरिया, हेमचंद्र नैनवाल, योगेश जोशी, भारत तिवारी, चंद्रशेखर फुलारा, प्रेम नैनवाल, बलबीर और के. ही. पंत – ने कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।