रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 400 लीटर कच्ची शराब और उपकरणों के साथ आरोपी गिरफ्तार।

रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 400 लीटर कच्ची शराब और उपकरणों के साथ आरोपी गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 400 लीटर कच्ची शराब और उपकरणों के साथ आरोपी गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। नैनीताल जिले में “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” मिशन के तहत अवैध नशा और शराब के कारोबार पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रामनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तुमड़िया डाम क्षेत्र में छापा मारकर 400 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कालाढूंगी में पर्यावरण सुरक्षा और वनों की अग्नि सुरक्षा पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।

 

अभियुक्त की जानकारी

गिरफ्तार अभियुक्त गुरप्यार सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह, निवासी ग्राम कुआखेड़ा, थाना बढ़पुरा, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

बरामदगी और नष्ट किया गया सामान

  • बरामद सामग्री:
    • 400 लीटर कच्ची शराब।
    • 04 लोहे के ड्रम।
    • 04 एल्युमिनियम पाइप।
    • 04 रबड़ पाइप।
    • 04 मिट्टी की हांडियां।
    • 06 प्लास्टिक के डब्बे।
  • नष्ट किया गया लहन:
    मौके पर लगभग 6900 लीटर लहन को पुलिस ने नष्ट कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले में अवैध नशा और शराब तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत  प्रकाश चंद्र (एसपी सिटी हल्द्वानी) के मार्गदर्शन,  भूपेंद्र सिंह भंडारी (क्षेत्राधिकारी रामनगर) के पर्यवेक्षण, और प्रभारी निरीक्षक  अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल: हल्द्वानी गौलापार स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएँ सम्पन्न

 

पुलिस ने 12 जनवरी 2025 को तुमड़िया डाम क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की 02 भट्टियों को नष्ट किया और मौके पर शराब बनाने का सामान जब्त कर लिया।

अभियोग पंजीकरण

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 17/2025 के तहत धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदा कॉरिडोर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।

गिरफ्तारी टीम

  • उप-निरीक्षक:
    • धर्मेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी मालधनचौड़।
    • सुनील धानिक, चौकी प्रभारी पीरूमदारा।
    • राजवीर नेगी, चौकी प्रभारी गिर्जिया।
  • अन्य पुलिसकर्मी:
    • हेड कांस्टेबल कुंवर पाल सिंह।
    • कांस्टेबल गोविंद सिंह।
    • कांस्टेबल विनीत चौहान।
    • कांस्टेबल रशीद।
    • कांस्टेबल दिनेश कुमार।

पुलिस का संदेश

नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है।