“घर से सिलेण्डर और मोबाइल चोरी: अभियुक्त के खिलाफ गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
दि0 04.05.24 को वादी उमा बिष्ट पत्नी दान सिंह नि0 शिवकलोनी चोरपानी रामनगर नैनी0 मय हमराहीयानो के अभि0 रोहित कुमार उर्फ गोलू पुत्र ओमप्रकाश नि0 टेड़ा रोड लखनपुर रामनगर के हाजिर थाना आए जिनके द्वारा बताया कि उक्त रोहित कुमार हमारे घर से एक सिलेण्डर व मोबाइल चोरी कर रहा था जिसे हमने अपने घर पर ही पकड़ लिया और थाने लाए है।
थाने पर मौजूद उ0नि0 मोहन चन्द्र द्वारा 43 (2) द0प्र0सं0 की फर्द मुर्तिब कर माल एक सिलेण्डर व मोबाइल को बरामद कर अभि0 को गिरफ्तार किया गया। अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।