एलबीएस महाविद्यालय हल्दूचौड़ में वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिताएं संपन्न।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर जीते पुरस्कार
हल्दूचौड़, 6 अप्रैल — लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सीमा श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
पहले दिन आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में पूर्व में संकायवार आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के मध्य मुकाबला हुआ। इस प्रतियोगिता में कला संकाय के आशीष चौदसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, विज्ञान संकाय से रोहित चंदोला द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि बी.एड. संकाय की रुचि मलाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, डॉ. कल्पना शाह और डॉ. भगवती तिवारी शामिल रहे।
दूसरे दिन आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बी.एड. संकाय और कला संकाय की टीमों ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय की टीम द्वितीय और विज्ञान संकाय की टीम तृतीय स्थान पर रही। क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल और डॉ. हेमचंद्र पांडे रहे।
कार्यक्रमों का संचालन सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका डॉ. सरोज पंत, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. प्रदीप मंडल एवं डॉ. चंद्रकांता ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के चारों संकायों के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं ने छात्रों की सृजनात्मकता और बौद्धिक क्षमता को मंच प्रदान किया।










