पाटकोट गाँव में शराब के खिलाफ महिलाओं का विरोध जारी, रातभर धरना स्थल पर डटीं रही महिलाएं कन्या पूजन के दिन भी विरोध नहीं रुका, शासन-प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर के पाटकोट गाँव में प्रस्तावित शराब दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं का उग्र विरोध लगातार जारी है। गाँव की महिलाएं दिन-रात धरना स्थल पर डटी हुई हैं और उन्होंने कन्या पूजन जैसे पारंपरिक पर्व पर भी विरोध नहीं रोका।
जहाँ एक ओर घर-घर में कन्या पूजन होना चाहिए था, वहीं पाटकोट में महिलाएं धरना स्थल पर बैठी रहीं। उनका कहना है कि गाँव में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी, चाहे इसके लिए कितना भी लंबा संघर्ष क्यों न करना पड़े।
महिलाओं ने कहा कि शराब गाँव के सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ती है और नई पीढ़ी को गलत दिशा में धकेलती है। धरने में बुजुर्गों से लेकर युवतियों तक की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है।
अब सवाल यह उठता है कि जब ग्रामीण लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, तो शासन-प्रशासन अब तक क्यों चुप है? महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि प्रस्तावित दुकान को तत्काल रद्द किया जाए, अन्यथा आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।










