DGP उत्तराखंड ने पुलिस बल को किया ब्रीफ, सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने देने के निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

DGP उत्तराखंड ने पुलिस बल को किया ब्रीफ, सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने देने के निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी। 14 फरवरी 2025 को आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। इस समारोह में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए डीजीपी उत्तराखंड श्री दीपम सेठ ने पुलिस अधिकारियों और जवानों की ब्रीफिंग की।

हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में आयोजित इस ब्रीफिंग में डीजीपी उत्तराखंड ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों, सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा में किसी भी प्रकार की त्रुटि न होने देने के सख्त निर्देश दिए और सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  चाँदनी ईको टूरिज्म जोन को तत्काल खोलने की मांग, बैलपड़ाव, छोई, कंचनपुर व आसपास के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्य को दिया ज्ञापन।

फ्लीट रिहर्सल और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

डीजीपी उत्तराखंड द्वारा गौलापार स्टेडियम के ऑडिटोरियम में वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात अधिकारियों की डिब्रीफिंग की गई। इस दौरान फ्लीट रिहर्सल के बाद सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बैरिकेडिंग, रूफटॉप ड्यूटी, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री वी. मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र श्री योगेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा एवं अभिसूचना मुख्यालय श्री करन सिंह नगन्याल, एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आपदाओं से बचाव के लिए व्यापक जन जागरूकता जरूरी- सीएम

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कड़े निर्देश

ब्रीफिंग के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को समय से पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंचने, ड्यूटी इंचार्ज से समन्वय स्थापित करने और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने देने के निर्देश दिए गए। सभी पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 103 पाउच कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी (सेनानायक 31वीं वाहिनी), मंजूनाथ टी.सी. (पुलिस अधीक्षक सुरक्षा),  पंकज भट्ट (सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी),  प्रदीप राय (पुलिस अधीक्षक अभिसूचना उत्तराखंड), देवेंद्र पींचा (एसएसपी अल्मोड़ा), चंद्रशेखर आर. घोड़के (पुलिस अधीक्षक बागेश्वर), श्रीमती रचिता जुयाल (पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय), डॉ. जगदीश चंद्र (पुलिस अधीक्षक क्राइम नैनीताल) सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस