अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा।

अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा।
ख़बर शेयर करें -

अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध संबंधों के चलते एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पथरी थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के सेवादार सुखपाल सिंह की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही घटना में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली गई है।

सड़क किनारे मिला शव, जांच में खुला राज

पुलिस के अनुसार, 18 मार्च की सुबह शाहपुर शीतला खेड़ा में सड़क किनारे एक अज्ञात शव पड़ा मिला था। बाद में उसकी पहचान 49 वर्षीय सुखपाल सिंह पुत्र सीताराम निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा, थाना पथरी के रूप में हुई। मृतक के भाई पवन सिंह ने 19 मार्च को हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए अपनी भाभी रितु और उसके प्रेमी रितिक पर शक जताया था।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम, 'ऑपरेशन सेनेटाइज' अभियान जारी, 1138 स्थानों पर चेकिंग, 416 का सत्यापन, 353 व्यक्तियों पर कार्रवाई, 04 लाख से अधिक का जुर्माना, लापरवाह 28 मकान मालिकों को दिखाया सबक।

सीसीटीवी और कॉल डिटेल से मिला सुराग

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही मृतक और संदिग्धों की मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की गई।

जांच में सामने आया कि सुखपाल सिंह अमृतसर के एक गुरुद्वारे में सेवादार थे। पत्नी रितु ने ही उन्हें 17 मार्च को हरिद्वार बुलाया था। इसी आधार पर पुलिस ने रितु पर नजर रखनी शुरू की और गुरुवार को उसे तथा उसके प्रेमी रितिक (निवासी ग्राम टांडा जीतपुर, भिक्कमपुर, लक्सर) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  मण्डी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने किया औचक निरीक्षण, अनुशासनहीन कर्मचारियों पर गिरी गाज।

प्लान के मुताबिक की हत्या

सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने हत्या की साजिश रचने की बात कबूल कर ली।
🔹 रितु और रितिक के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें सुखपाल बाधा बन रहा था।
🔹 सुखपाल पत्नी को प्रेमी से बात करने से रोकता था, लेकिन दोनों चोरी-छिपे मिलते थे।
🔹 जब सुखपाल उनके रिश्ते में बाधा बनने लगा तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच दी

ऐसे दी गई हत्या को अंजाम

🔸 17 मार्च को सुखपाल पत्नी के बुलाने पर हरिद्वार पहुंचा।
🔸 लक्सर बस अड्डे पर रितिक कार लेकर पहुंचा और सुखपाल को रिसीव किया।
🔸 रास्ते में पहले उसे शराब पिलाई, जिससे वह नशे में हो जाए और विरोध न कर सके।
🔸 जब वह पूरी तरह नशे में आ गया, तो रितिक ने उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी
🔸 शव को झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गए।
🔸 हत्या के बाद दोनों शादी करने की योजना बना रहे थे

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ।

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि रितु के कहने पर रितिक ने हत्या कीरितिक भी ऋषिकेश के एक गुरुद्वारे में सेवादार है। पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया