एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बराम
उधम सिंह राठौर, प्रधान संपादक
दीपावली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल श्री प्रह्लाद नारायण मीणा (IPS) के दिशा-निर्देशन में जनपद पुलिस ने जुआ-सट्टे के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग अभियानों में कालाढूंगी पुलिस और एसओजी/लालकुआं पुलिस ने कुल 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर ₹6,67,650 नकद बरामद किया है।
एसएसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि दीपावली पर्व पर किसी भी प्रकार की अराजकता, जुआ-सट्टा या अवैध नशे के कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

🔹 मामला 1 — कालाढूंगी पुलिस की जंगल से बाजार तक दबिश
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र व सीओ रामनगर सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में जुआ खेलते हुए 5 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा।
मौके से ₹5,66,000 नकद, 52 ताश के पत्ते और त्रिपाल बरामद किए गए।
अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1️⃣ बेनट चरन, निवासी राजेन्द्र नगर हल्द्वानी
2️⃣ हेम चन्द्र तिवारी, निवासी मनोजरथपुर रामनगर
3️⃣ जसवन्त सिंह, निवासी लोहरिया साल हल्द्वानी
4️⃣ नमन जोशी, निवासी लामाचौड़ मुखानी
5️⃣ प्रेम चन्द्र अग्रवाल, निवासी मैन बाजार कालाढूंगी
FIR: संख्या 113/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम, कोतवाली कालाढूंगी
गिरफ्तारी टीम:
वरिष्ठ उपनिरीक्षक पंकज जोशी, उपनिरीक्षक फिरोज आलम, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जबर सिंह, कांस्टेबल मिथुन कुमार, मोहन चन्द्र जोशी, अमनदीप सिंह, वीरेन्द्र राणा, किशन नाथ, मनोज द्विवेदी
🔹 मामला 2 — एसओजी व लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सीओ लालकुआ श्रीमती दीपशिखा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुआ बृजमोहन राणा व एसओजी प्रभारी राजेश जोशी की संयुक्त टीम ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में बलवंत की दुकान पर छापा मारा।
यहाँ सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
मौके से ₹1,01,650 नकद व 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त:
संजय सिंह, विजय जोशी, बलवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, कुवर सिंह, खड़क सिंह, कमलेश सिंह (सभी निवासी बिन्दुखत्ता क्षेत्र)
FIR: मु0अ0सं0 217/25, धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम, कोतवाली लालकुआं
गिरफ्तारी टीम:
एसओजी प्रभारी राजेश जोशी, उ0नि0 अंजू यादव, अ0उ0नि0 दया किशन सती, का0 अरुण राठौर, भूपेंद्र जेष्ठा, संतोष बिष्ट, तरुण मेहता, राजेश कुमार
🔹 एसएसपी का सख्त संदेश
एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने कहा कि दीपावली पर्व पर कानून व्यवस्था भंग करने वाले, जुआ-सट्टा या अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जनपदभर में ऐसे तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा।
मीडिया सैल — नैनीताल पुलिस
