पाटकोट में महिलाओं का धरना 24वें दिन भी जारी, पूर्व विधायक रंजीत रावत ने दिया समर्थन।

ख़बर शेयर करें -

पाटकोट में महिलाओं का धरना 24वें दिन भी जारी, पूर्व विधायक रंजीत रावत ने दिया समर्थन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

पाटकोट, 24 अप्रैल — पाटकोट में चल रहा महिलाओं का धरना आज 24वें दिन भी जारी रहा। अपनी मांगों को लेकर डटी हुई इन महिलाओं को समर्थन देने के लिए पूर्व विधायक रंजीत रावत आज धरनास्थल पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

रंजीत रावत ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं को रात-दिन सड़कों पर बैठाकर आंदोलन करने के लिए मजबूर कर दिया गया है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने मुख्यमंत्री पर कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमों ने लिया भाग।

धरने पर बैठी प्रमुख महिलाओं में पूनम रावत, बबीता बिष्ट, मोहिनी देवी, चंद्रा तिवारी, अंजलि बॉस, देवी कमला देवी, पुष्पा देवी, भावना त्रिपाठी, तुलसी छिमवाल शामिल हैं। साथ ही केशव बधानी, महेश पांडे, वीरेंद्र लटवाल सहित सैकड़ों समर्थक धरनास्थल पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

धरना कब तक जारी रहेगा और सरकार कब तक इस पर प्रतिक्रिया देगी, यह आने वाला समय बताएगा।