निवर्तमान सभासद द्वारा पम्पापुरी मे लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कराई गयी मुफ्त जांचे।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज़ दिनांक 23 जुलाई को निवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा,पम्पापुरी भूमिया मंदिर के सामुदायिक भवन मे महिला विशेषयज्ञ अनुभवी डॉ विधु उपाध्याय जी के सहयोग से निःशुल्क शिविर लगाया गया,शिविर शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हेल्थ एव वेलनेस सेंटर गूलरघट्टी रामनगर द्वारा लगाया गया, जिसमे स्वास्थ्य लाभ के साँथ साँथ खून की जांचे भी मुफ्त कराई गयी, शिविर मे पी एच एम सचिन बिष्ट,फार्मसिस्ट इमरान,लैब टेक्नीशियन पूजा,फार्मेसिस्ट इमरान, सुमिलिया द्वारा अपनी सेवाए दी गयी,शिविर मे लगभग 67 लोगो द्वारा शिविर का लाभ लिया गया।
,शिविर सुबह 10.30 से सामुदायिक भवन मे शुरू किया गया।शिविर से लाभ प्राप्त कर रहे क्षेत्रवासियो द्वारा कार्यकाल समाप्ति पर भी सेवा भाव दे रहे निवर्तमान सभासद की इस निःशुल्क शिविर की खूब प्रसंसा की गयी,लोगो द्वारा बताया गया वो हमेशा से ही जनता के कार्यों मे प्रतिभाग करते रहे है।
वही निवर्तमान सभासद कहते है की जनता द्वारा उन्हें चुन कर जो जिम्मेदारी सौपी गयी है,उसका वह आभार व्यक्त करते है,शिविर मे ए एन एम सरोज, ए एन एम दीपा,आशा कार्यकर्ता पूजा तिवारी,उषा मनराल, आरती रावत,सुपर वाइजर सरोज कड़वाल के सहयोग हेतु उनका भी आभार व्यक्त किया।