50 सेकेंड में दिया लूट को अंजाम, पुलिस के हाथ अब भी खाली, बढ़ते अपराध पर सवाल।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रायपुर: होली से तीन दिन पहले रायपुर क्षेत्र के एक जनसेवा केंद्र में हुई लूट के आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस लूट की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें तीन बदमाशों को महज 50 सेकेंड में वारदात को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है।
कैसे हुई वारदात?
यह घटना 11 मार्च को जैन प्लॉट के पास स्थित एक जन सेवा केंद्र में हुई, जहां बदमाशों ने संचालक अरुण पाल को बंदूक दिखाकर दो लाख रुपये लूट लिए।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, लूट से कुछ मिनट पहले एक महिला केंद्र में आई थी। इसके बाद, करीब 3:57 बजे, बिना मास्क लगाए एक युवक अंदर आया और अपना मोबाइल संचालक को दिखाने लगा। उसी समय, दो अन्य बदमाश नकाब पहनकर पहुंचे और बंदूक दिखाकर संचालक को धमका दिया।
इसके तुरंत बाद, एक बदमाश ने शटर आधा बंद कर दिया, जबकि दूसरा काउंटर कूदकर गल्ले तक पहुंचा और रुपये उठा लिए। संचालक ने बचाव की कोशिश की, कुर्सी फेंकी और बदमाशों के पीछे दौड़े, लेकिन शटर के नीचे से निकलकर लुटेरे फरार हो गए। पीछा करने के दौरान, बदमाशों ने अपने स्कूटर से संचालक को टक्कर मार दी और भाग निकले।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए कई टीमों का गठन किया है, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
यह वारदात शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। सवाल यह भी उठता है कि सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस अब तक बदमाशों तक क्यों नहीं पहुंच पाई? लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस को गश्त बढ़ाने और ऐसे इलाकों में निगरानी मजबूत करने की जरूरत है।
👉 क्या रायपुर पुलिस इस लूट का जल्द खुलासा कर पाएगी? या बदमाश इसी तरह बेखौफ घूमते रहेंगे?










