दीव में आयोजित खेलो इंडिया बीच खेल 2025 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दिलाया राज्य को गौरव, नैनीताल में होगा भव्य स्वागत समारोह।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 26 मई:
दीव में 19 से 24 मई 2025 तक आयोजित प्रथम खेलो इंडिया बीच खेल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है। पेंचक सिलाट स्पर्धा में भाग लेते हुए दीपक सिंह ने रजत पदक और रीता भंडारी ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इन दोनों खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि के उपलक्ष्य में पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ नैनीताल जिला द्वारा एक स्वागत समारोह एवं प्रेस मीट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 27 मई 2025 (मंगलवार) को शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल त्रिलोक नगर, दोनहरिया (हल्द्वानी) स्थित हनुमान मंदिर के ऊपर, डॉ. सोवन के क्लिनिक के बगल में होगा।
कार्यक्रम में उत्तराखंड टीम के कई प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहेंगे, जिनमें श्रीमती राशिका सिद्दीकी (उप निदेशक, खेल, उत्तराखंड), श्रीमती निर्मला पंत (जिला खेल अधिकारी, नैनीताल) और टीम मैनेजर श्री राकेश कुमार शामिल हैं।
गौरतलब है कि खेलो इंडिया बीच खेल 2025 का आयोजन भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) तथा दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मंसुख मांडविया ने किया।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष सेन्सेई राकेश कुमार ने सभी खेलप्रेमियों, स्थानीय नागरिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम में पधारकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस गौरवपूर्ण क्षण का साक्षी बनें।

