एनयूजे-आई उत्तराखंड की रामनगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न,पत्रकारों ने सकारात्मक व समाजहित की पत्रकारिता का लिया संकल्प।

ख़बर शेयर करें -

एनयूजे-आई उत्तराखंड की रामनगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न,पत्रकारों ने सकारात्मक व समाजहित की पत्रकारिता का लिया संकल्प।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) – एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम ग्राम छोई स्थित ‘द बेनियान रिट्रीट रिज़ॉर्ट’ में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एनयूजे-आई नैनीताल के जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी ने की, जबकि संचालन जिला सचिव राजीव अग्रवाल ने किया।

समारोह में प्रदेश संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन जोशी और कुमाऊं मंडल प्रभारी दिनेश जोशी ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें समाजहित में निष्पक्ष, सकारात्मक पत्रकारिता के प्रति संकल्पबद्ध किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्पा सेंटर पर छापा: देह व्यापार का भंडाफोड़, चार महिलाएं और एक युवक गिरफ्तार।

इस अवसर पर अतिथियों का नगराध्यक्ष डॉ. मोहम्मद जफर सैफी और उनकी टीम द्वारा माल्यार्पण, अंगवस्त्र व शॉल पहनाकर और सम्मान पत्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची:

  • संरक्षक – हरीश भट्ट

  • कनिष्ठ उपाध्यक्ष (जिला) – गिरीश पांडे

  • जिला सचिव – राजीव अग्रवाल मोनू

  • नगराध्यक्ष – डॉ. मोह. जफर सैफी

  • महासचिव – चंद्रशेखर जोशी

  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष – चंद्रसैन कश्यप

  • कनिष्ठ उपाध्यक्ष – नाज़िम सलमान

  • महिला उपाध्यक्ष – रूबीना सैफी, विमला अधिकारी

  • नगर सचिव – जुगेश अरोड़ा ‘बंटी’, नितेश जोशी, रागिब खान

  • कोषाध्यक्ष – मोह. कैफ खान

  • संगठन मंत्री – नदीम वारसी

  • प्रचार मंत्री – फरीद कुरैशी

  • सदस्य – अनिल पाठक व अन्य

यह भी पढ़ें 👉  कैची धाम में आस्था का सैलाब, SSP प्रह्लाद मीणा ने स्वयं संभाली कमान — ड्रोन व CCTV से चप्पे-चप्पे पर निगरानी।

सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए एवं यूनियन के परिचय-पत्र (आईडी कार्ड) भी वितरित किए गए।

वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन

अपने संबोधन में प्रदेश संरक्षक संजय तलवार, महामंत्री डॉ. नवीन जोशी और मंडल प्रभारी दिनेश जोशी ने पत्रकारों को मौजूदा समय में पत्रकारिता की चुनौतियों से अवगत कराया और हिंदी पत्रकारिता की गिरती गुणवत्ता, प्रेस की स्वतंत्रता एवं पत्रकार हितों की रक्षा जैसे अहम विषयों पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने आशा जताई कि नवगठित कार्यकारिणी संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम स्थापना दिवस पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन।

कार्यक्रम के अंत में नगराध्यक्ष डॉ. सैफी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:

  • विजेंद्र चौधरी – अध्यक्ष, उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ

  • हरि सिंह मान – अध्यक्ष, कार्बेट होटल एंड रिज़ॉर्ट एसोसिएशन

  • एडवोकेट देवेंद्र सिंह – सीईओ, न्यूट्रोलाइव फार्मा

  • मोह. इस्माइल – को-फाउंडर

  • संजना सिंह – सीईओ

  • मनोज कुमार – डायरेक्टर