सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन।
ख़बर शेयर करें -

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 23 मार्च 2025 को हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी मैदान में बहुउद्देशीय शिविर और रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी, श्रमिकों को टूल किट वितरण, चिकित्सा कैंप और अन्य कई लाभकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान, ई-रिक्शा की छत पर लेटकर यात्रा करने वाले व्यक्ति एवं चालक के विरुद्ध मुखानी पुलिस की त्वरित कार्रवाई।

कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में बैठक कर कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्यक्रम आम जनसहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:

  • रोजगार मेला: सेवा योजन विभाग द्वारा आयोजित

  • श्रमिक सहायता: श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट वितरण

  • चिकित्सा शिविर: स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ

  • विभिन्न योजनाओं की जानकारी: आम जनता को सरकारी योजनाओं के लाभों से अवगत कराया जाएगा

  • सम्मान समारोह: जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम: विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

यह भी पढ़ें 👉  वाहनों से पेट्रोल चुराने वाला शातिर चोर काठगोदाम पुलिस के हत्थे चढ़ा।

आयुक्त ने सभी व्यवस्थाओं जैसे टेंट, स्टॉल, पेयजल, विद्युत, भोजन आदि को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद गणमान्य:

इस बैठक में दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कुमार डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, आरटीओ गुरदेव सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित, बालिकाओं ने फिर मारी बाज़ी।

यह कार्यक्रम सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने और जनता को सीधा लाभ देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।