रामनगर आमडंडा डिपो में हरेला पर्व पर हुआ पौधारोपण कार्यक्रम।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर आमडंडा डिपो में हरेला पर्व पर हुआ पौधारोपण कार्यक्रम।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

रामनगर में हरेलाह अवसरवानि आमा विधी प्रथम, द्वितीय तृतीयविक्रय प्रभाग, रामनगर कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्य किया गया। पीपल, नीम, आंगला शमी आम अमरूद हर जामुन 100 औषधीची पुजा गये। पौधारोपण उपरान्त आयोजित सभा में प्रभागीय विक्रय क्न्धक आप्रभावलौकि पश्चिमी हल्द्वानी पंकज कुमार शर्मा, प्रभागीय लोगित प्रबन्धक कालागी पश्चिमी रोहित श्रीवाल के द्वारा होला अवसर पर पौधे की उपयोगिता बताते हुये अधिक से अधिक पौघाटोषण के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की सराहना, समाज में समावेशी सोच को बढ़ावा देने का आह्वान।

 

 

पौयारोपण कार्यक्रम में आमडण्डा प्रथम डिपो के डिपो अधिकारी ललित मोहन तिवारी आमडण्डा द्वितीय डिपो के डिपी अधिकारी मदन सिंह बिष्ट तथा आमडण्डा तृतीय डिपो के डिपो अधिकारी विद्यासागर व स्टोर प्रभारी गिरिश पडलिया, कालाबुगी लौगिंग प्रभाग के अनुभाग अधिकारी महेश तिवारी व कमल किशोर ने पौधारोपण कर सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

 

पौधारोपण कार्यक्रम में आमडण्डा प्रथम डिपो के लॉगिंग सहायक  पूरन चन्द्र जोशी, गेट प्रभारी कुन्दन बिष्ट, कंवलानन्द व कम्प्यूटर आपरेटर  मोहित कुमार, आमडण्डा द्वितीय व तृतीय से भाष्कर पपनै, मनोज बेलवाल, जगदीश आर्या, राजेन्द्र मिश्रा, नन्दन सिंह चालक, संजय बिष्ट चालक, पान सिंह, प्रेम सिंह, प्रहलाद विल्वाल, नन्दू, टाम, देव सिंह, महिपाल रावत आदि ने पौधारोषण कर कार्यक्रम में सहभागिता की।