रामनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

रामनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 18 फरवरी 2025 की है, जब वादी दया किशन मिश्रा निवासी एलआईसी रोड, रामनगर ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी एसआईसी रोड स्थित दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

शिकायत के आधार पर कोतवाली रामनगर में मुकदमा संख्या 48/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिसने कार्रवाई करते हुए अनस उर्फ अन्ना (उम्र 19 वर्ष, निवासी बेड़ाझाल, रामनगर) को रेलवे पड़ाव के खाली मैदान से चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।