हरियाणा के युवकों की स्टंटबाजी पहुंची पुलिस तक, माफी के साथ कानूनी कार्रवाई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
नैनीताल, 30 जून 2025 (सू.वि.)
“सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं, यात्रा को बनाएं यादगार संस्कारों से, न कि जोखिम भरे करतबों से” — इसी संदेश को लेकर नैनीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए माल रोड पर स्टंटबाजी करने वाले युवकों को सबक सिखाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंटबाजी जैसे खतरनाक कृत्यों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते और फोटो खींचते नजर आ रहे थे।
यह घटना माल रोड, नैनीताल की है, जहाँ सार्वजनिक स्थान पर जानलेवा स्टंट कर रहे युवकों के इस कृत्य को देखते हुए आमजन में भारी नाराजगी देखी गई। वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात प्रभारी वेद प्रकाश ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान की:
अक्षय मल्होत्रा, चालक, निवासी गुरुनानकपुरा, यमुनानगर (हरियाणा)
हरदीप ठाकुर, निवासी फर्कपुर, यमुनानगर (हरियाणा)
दीपक शर्मा, निवासी मायापुरी कॉलोनी, हरियाणा
चालक के विरुद्ध चालान कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है, जबकि अन्य युवकों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई।
पुलिस ने तीनों युवकों की काउंसलिंग कर उन्हें भविष्य में इस प्रकार का व्यवहार न दोहराने की सख्त चेतावनी दी। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन भी दिया।
❗ स्टंट करना अपराध है!
यह न केवल आपकी जान को खतरे में डालता है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा बनता है।
नैनीताल पुलिस की जनता से अपील:
“सड़क को स्टंट की जगह न बनाएं। नियमों का पालन करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।”
आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।
—
मीडिया सेल
जनपद नैनीताल पुलिस

