ससुर ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी बहू का सिर धड़ से अलग कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद ससुर खुद थाने पहुंच गया, बोला मेरा बेटा पुलिस में है… 

ख़बर शेयर करें -

ससुर ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी बहू का सिर धड़ से अलग कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद ससुर खुद थाने पहुंच गया, बोला मेरा बेटा पुलिस में है…

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। ससुर ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी छोटी बहू का सिर धड़ से अलग कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद ससुर खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को बताया कि उसने बहू का क़त्ल कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी का बेटा पुलिस में है और फिलहाल फर्रुखाबाद में पदस्थ है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा के युवकों की स्टंटबाजी पहुंची पुलिस तक, माफी के साथ कानूनी कार्रवाई।

 

 

 

रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला किरावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मलिकपुर गांव का है। सुबह लगभग साढ़े सात बजे रघुवीर सिंह की छोटी बहू प्रियंका खाना बना रही थी। इसी बीच ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वार इतना तेज था कि एक ही बार में बहू का सिर धड़ से अलग हो गया। ये देख घर वालों की चीख निकल गई। वे कुछ कर पाते तब तक ससुर घर से निकलकर सीथे थाने पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत – कुख्यात डिवाइडर फिर बना जानलेवा।

 

 

 

रघुवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने बहू की हत्या कर दी है। दरअसल, एक दिन पहले छोटी बहू का बड़ी बहू से विवाद हो गया था। जब ससुर ने बीच-बचाव किया तो छोटी बहू सुनने को राजी नहीं थी। इससे गुस्से में आकर ससुर ने अगले दिन हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला स्कूल के पास गोलीकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार।

 

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं जब हत्या की खबर प्रियंका के परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। बेटी के ससुराल आते ही उन्होंने बवाल शुरू कर दिया। जयपुर हाइवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। आखिर में पुलिस ने जैसे-तैसे समझा बुझाकर शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *