भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रही कार पर पलटा ट्रक, 9 की दर्दनाक मौत, 2 घायल।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
झाबुआ/मेघनगर।
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में शादी से लौट रहे एक ही परिवार के नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ, जब एक सीमेंट से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक मारुति सुजुकी ईको वैन पर पलट गया।
घटना मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। पुलिस के अनुसार, राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा ट्राला जैसे ही मेघनगर क्षेत्र में पहुंचा, चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया और ट्रक सीधा वैन के ऊपर पलट गया। वैन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में वैन सवार 11 में से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक सभी एक ही परिवार के सदस्य
हादसे का शिकार हुए सभी लोग मेघनगर कस्बे के निवासी थे और पास के क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। मृतकों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
-
मुकेश खपेड़ (40)
-
अकली परमार (35)
-
विनोद खपेड़ (16)
-
कुमारी पायल (12)
-
मडीबाई बामनिया (38)
-
विजय (14)
-
कुमारी कान्ता (14)
-
रागनी बामनिया (09)
-
शवलीबाई खपेड़ (35)
घायलों का उपचार जारी
घायलों को तत्काल मेघनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर उसे गुजरात के दाहोद रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया तथा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शोक की लहर
इस हृदयविदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। एक ही परिवार के इतने लोगों की मौत से मेघनगर कस्बे में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया गया है।

