हरिद्वार को मिला नया जिलाधिकारी: मयूर दीक्षित ने 32वें डीएम के रूप में संभाला कार्यभार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हरिद्वार। उत्तराखंड शासन के निर्देशों के तहत आईएएस मयूर दीक्षित ने बुधवार को हरिद्वार के 32वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डबल लॉक का निरीक्षण किया और कार्यभार संभालने के बाद विभिन्न प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।
नवप्रयुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रेस से बातचीत में कहा कि आगामी मानसून सत्र में जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था और आगामी कांवड़ यात्रा का सुव्यवस्थित संचालन उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल होगा। उन्होंने जनपद की जनता को यह भरोसा भी दिलाया कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता और सरलीकरण के साथ अंतिम छोर तक पहुँचाया जाएगा।
जनता से सीधा संवाद और योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ज़ोर
उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करना सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं की गुणवत्ता से समझौता या जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को चेताया कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण उनकी जिम्मेदारी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई तय मानी जाएगी।
स्वागत में अधिकारियों ने किया पुष्पगुच्छ भेंट
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, एचआरडीए उपाध्यक्ष मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, डिप्टी कलेक्टर प्रेम लाल, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार (हरिद्वार), लक्ष्मी राज चौहान (रुड़की), सौरभ असवाल (लक्सर) एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नवनियुक्त जिलाधिकारी का स्वागत किया।

