“प्रेमी युगल ने जुदा होने के डर से ट्रेन से कटकर जान दी: विवाहित थी युवती,

ख़बर शेयर करें -

“प्रेमी युगल ने जुदा होने के डर से ट्रेन से कटकर जान दी: विवाहित थी युवती।

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने जुदा होने के डर से ट्रेन से कटकर जान दे दी।बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल के शव पाए गए हैं। दोनों अयोध्या जिले के हैं। पुलिस के अनुसार बाराबंकी गोंडा रेल मार्ग पर पहलीपर गांव के पास सुबह ग्रामीणों ने करीब 25 वर्ष के युवक और 22 वर्षीय युवती के शव पड़े देखे। करीब 50 मीटर दूर पर एक बाइक भी खड़ी थी। लग रहा था कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है।

यह भी पढ़ें 👉  पटरानी के जंगल में रास्तें में आया बाघ,ढेला स्कूल के बच्चों को भेजा वनकर्मियों की सुरक्षा में...

 

 

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार दुबे के रूप में हुई है जबकि युवती इसी गांव की निवासी माहे निगार है। मौके से मिले आधार कार्ड से इनकी पहचान हुई है। वहीं, मौके पर पहुंचे मृतक युवक के चाचा हरिशरण दुबे ने बताया कि शैलेंद्र की आज वरीक्षा थी। उसकी शादी तय है।