“मुखानी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार पति-पत्नी को गिरफ्तार किया”।

"मुखानी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार पति-पत्नी को गिरफ्तार किया"।
ख़बर शेयर करें -

“मुखानी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार पति-पत्नी को गिरफ्तार किया”।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

दिनांक 21/03/24 को थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 54/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम शेखर चंद पांडे पुत्र गणेश दत्त पांडे निवासी छडायल नयाबाद आदि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

मुकदमा उपरोक्त में शेखर चंद्र पांडे व तनुजा पांडे पति -पत्नी गिरफ्तारी से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु विवेचक श्री उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी द्वारा 55 सीआरपीसी का नोटिस गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा को दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

उक्त में कार्यवाही करते हुए दिनांक 21/08/24 को थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शेखर पांडे पुत्र गणेश दत्त पांडे उम्र 40 वर्ष व तनुजा पांडे पत्नी शेखर चंद पांडे उम्र 34 वर्ष निवासीगण छडायल नयाबाद मुखानी जनपद नैनीताल को डूंगरपुर हल्दुचौड़ से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों को कब से मा0 न्यायालय व पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

 

पुलिस टीम
1- उ0 नि0 बलवंत कंबोज
2- का0 रविंद्र खाती
3- म0 हे0 का0 आशा