भंडारण स्थल पर क्षमता से अधिक उपखनिज पाए जाने व अन्य अनियमिताएं पाए जाने पर भंडारण स्थल को अग्रिम आदेशों तक किया सील।

ख़बर शेयर करें -

भंडारण स्थल पर क्षमता से अधिक उपखनिज पाए जाने व अन्य अनियमिताएं पाए जाने पर भंडारण स्थल को अग्रिम आदेशों तक किया सील।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आज दिनांक 21/07/24को मेसर्स महाकाल एंटरप्राइजेज उपखनिज भंडारण स्थल ग्राम गजरौला तहसील बाजपुर जिला उधम सिंह नगर के द्वारा उपखनिज के अवेध भंडारण की शिकायत पर श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के आदेश/निर्देश पर रामनगर रेंज के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भूतत्व एवम खनिकर्म निदेशालय के उधम सिंह नगर के अधिकारी एवम कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से सुबह 10:15 पर औचक निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत रिव्यू बैठक में सरकारी योजनाओं के लाभ का निर्देश।

 

 

मौके पर आरबीएम की पैमाईश स्टॉक के प्रतिनिधि किशन चंद्र पांडेय की उपस्थिति में की गई । भंडारण स्थल पर क्षमता से अधिक उपखनिज पाए जाने व अन्य अनियमिताएं पाए जाने पर भंडारण स्थल को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है। कार्यवाही में निम्नलिखित कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में पुलिस की सघन चेकिंग, 80 चालान और 16 वाहन सीज।

 

वन विभाग
मोहन चंद्र पांडेय (वन दरोगा रामनगर रेंज)
जगजीत सिंह (वन दरोगा रामनगर रेंज)
विक्रांत सिंह ( वन बीट अधिकारी जोगीपुरा बीट)
खान विभाग – श्री एम पी चंद्र ( माइनिंग इंस्पेक्टर)
होशियार सिंह ( माइनिंग सुपरवाइजर)