रामनगर: गैस गोदाम के सामने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 7 जून 2025।
शहर के गैस गोदाम क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। पीड़ित युवक की पहचान मुकुल आर्या (पुत्र गणेश राम, निवासी इंद्रा कॉलोनी) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकुल अपनी बाइक से जा रहा था, तभी गैस गोदाम के पास उसे करीब आधा दर्जन युवकों ने घेर लिया। मामूली कहासुनी के बाद अचानक एक युवक ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली मुकुल के हाथ में लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुकुल को तत्काल रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
फिलहाल गोली चलने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

