उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर। नगर के अनन्या रिसोर्ट में रविवार 11 जून को सहोता हॉस्पिटल की 5 वी वर्षगांठ के मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो हेतु केंद्रीय राज्यमंत्री व नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट जी के द्वारा नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट-इंडिया की उत्तराखंड प्रदेश की शाखा के प्रदेश प्रवक्ता एवं रामनगर में दैनिक आज/दैनिक दशानन/प्राईम काशीपुर के वरिष्ठ संवाददाता व कॉर्बेट की गूँज के सम्पादक *डॉ.ज़फर सैफी* को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हॉस्पिटल के एमडी डॉ रवि सहोता, डॉ गुरूपाल सहोता, डॉ नवप्रीत कौर सहोता, क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, काशीपुर मेयर उषा चौधरी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र चोधरी, एमए राहुल, आसिफ रज़ा, अनुपम शर्मा सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर, उद्योगपति, फार्मर, पत्रकार आदि मौजूद रहे।
