ख़बर शेयर करें -

सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर, कोसी घाट,रामनगर मे 20 जुलाई दिन रविवार 2024 गुरु पुर्णिमा के दिन बाबा (श्री बालाजी महाराज) को गुरु स्वरूप मैं स्वीकारने हेतु सुबह से ही सैकड़ो भक्त भक्ति मे सराबोर दिखे। जिसमे भक्तो द्वारा हवन आहुति देकर बाबा( श्री बालाजी महाराज) से मनोकामना पूर्ति हेतु विनती की गयी।उसके पश्चात महन्त डॉ शुभम गर्ग जी द्वारा बाबा की दिव्य आरती के साथ उन्हें सवामनी का भोग लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की ऐतिहासिक पहला : पदक विजेताओं के नाम पर लगेंगे 1600 रुद्राक्ष के पेड़।

 

उसके पस्चात सैकड़ो भक्तो द्वारा बाबा को गुरु स्वरूप मैं तिलक लगाने का क्रम शुरू किया गया। जिसके साथ ही मंदिर के सेवक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति ने भक्तो को भक्ति के रंग मे रंग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की ऐतिहासिक पहला : पदक विजेताओं के नाम पर लगेंगे 1600 रुद्राक्ष के पेड़।

 

महन्त जी द्वारा भक्तो को बाबा का गुरुमंत्र प्रदान कर उसे अपने जीवन मे धारण करते हुए इस भव सागर से पार करने वाला बताया।
इस गुरु पुर्णिमा पर गुरुदेव श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना है के सभी भक्तो के दुख, संकट,दरिद्रता,हरकर उनके स्वस्थ, सुखमय एवं यसश्वि जीवन का मार्ग प्रसस्त करे।। जय जय श्री बालाजी महाराज। जय जय श्री सीताराम।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की ऐतिहासिक पहला : पदक विजेताओं के नाम पर लगेंगे 1600 रुद्राक्ष के पेड़।

 

 

 

 

इस शुभ अवसर पर अंकित अग्रवाल, विष्णु शरण देवल, देवेंद्र सिंह बिष्ट,आयुष अग्रवाल, मनोज पुजारी, नीरज जोशी,अरुण डोर्वी, प्रशांत प्रजापति, मुदित अग्रवाल,देवेंद्र कुमार, राकेश चंद्रा, अतुल टर्र, प्रवीण मित्तल, संदीप शर्मा, दीपक लखचौरा, नवदीप शर्मा, अनुज शर्मा,सौरभ सकसेना, नंदा बल्लभ बुधनी पंडित जी, उमेश चंद्र अग्रवाल, प्रखर अग्रयाल, इत्यादि उपस्तिथित रहे।