230 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार शराब कीमत लगभग 15 लाख रुपये ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर द्वारा नशे व अवैध शराब के क्रय विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में थाना केलाखेडा पुलिस द्वारा दिनांक 07 08.2022 को रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर NH74 पर स्थित फौजी ढाबा के सामने काशीपुर को जाने वाली लाईन पर वाहन चैकिंग के दौरान एक अदद ट्रैक बिना नम्बर चेसिस न0-MAT361015140600 जिसके अन्दर 230 पेटी (कुल 102 पेटी मॅकडोननम्बर 1 बोतल, 20 पेटी रायल स्टीक पव्वे 40 पेटी 8 PM के पचे -29 पेटी मेकडोल नम्बर 1 अथे 39 पेटी मैकडोल नम्बर पब्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुये व 02 नफर अभियुक्तगण 1- हरीया जोशी पुत्र पदमादत्त जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी जपतोली तहसील व थाना चम्पावत जनपद चम्पावत 2-फूल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी महेशपुरा थाना बाजपुर जनपद उ०सि.नगर उम्र 38 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार किया गया व मौके से वाहन चालक नाम पता अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 03 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

 

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मुO FIR NO 109/2022 धारा- 60/72 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में समय से पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार प्रतिबद्ध, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

नाम पता अभियुक्तगण

1- हरीश जोशी पुत्र पदमादत्त जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी जयतोली तहसील व थाना चम्पावत जनपद चम्पावत
गिरफ्तार
2- फूल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी महेशपुरा थाना बाजपुर जनपद उ० सिनगर उम्र 38 वर्ष गिरफ्तार
3. चालक नाम पता अज्ञात फरार

यह भी पढ़ें 👉  सरस आजीविका मेले में स्थानीय उत्पादों को मिला बेहतर बाजार: आयुक्त दीपक रावत।

बरामद माल
1- एक अदद ट्रक बिना नम्बर चेसिस न0-MAT361015A1P40600
2-102 पेटी मैकडोल नम्बर-1 बोतल
2-20 पेटी रायल स्टोक पने 3-40 पेटी 8 PM के पव्वे
4-29 पेटी मेकडील नम्बर अच्छे
5-39 पेटी मेकडोल नम्बर 1 पव्वे कुल 230 पेटी अंग्रेजी शराब ( बरामदा माल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *