रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

दिल्ली के मुंडका इलाके में मां से नजदीकी कम करने के लिए कहा तो किशोरी की गला रेतकर हत्या, भीड़ ने आरोपी को दबोचा कुछ दिनों पहले किशोरी के माता-पिता गांव गए हुए थे। घर पर किशोरी और उसका छोटा भाई ही था। बुधवार दोपहर को किशोरी का भाई स्कूल चला गया था। घर पर हरीश और किशोरी अकेले थे। दोपहर करीब 1.00 बजे आरोपी हरीश ने चाकू से किशोरी का गला रेत दिया। वह जख्मी हालत में ही घर से बाहर निकली।
उसके गले से खून का फव्वारा निकल रहा था। वह बोल नहीं पा रही थी। किशोरी वहीं गली में गिर गई। आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने आरोपी को दबोचकर पुलिस को मामले की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में किशोरी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम पहुंची। वहां से साक्ष्य जुटाए। पुलिस हरीश से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
