नाजिम कुरैशी – संवाददाता
रामनगर की जनता यातायात नियमों का पालन ना करने वाले हो जाएं सावधान।यातायत नियमो का सभी पालन करें नसे में वाहन ना चलाए। नशे के विरुद्ध जागरूक अभियान टैक्सी चालक ऑटो चालको बस चालको एवं अन्य चालकों को जागरूक करते हुए की नशे में वाहन ना चलाएं ट्रैफिक पुलिस रामनगर नैनीताल द्वारा टीम में शामिल यातायात प्रभारी आदेश कुमार si कस्तूरबा नंद जोशी, ट्रैफिक कांस्टेबल प्रदीप सिंह, जीत सिंह चालक, पूरन सिंह होमगार्ड, धर्मपाल सिंह होमगार्ड, गोविंद सिंह आदि टीम में शामिल रहे।






