सुरेंद्र सैनी – सवांददाता

रामनगर नैनीताल, कॉर्बेट नेशनल पार्क गर्जिया जोन आज मंगलवार रिंगोडा से खोल दिया गया है। आज पहले दिन पर्यटकों की बुकिंग फुल रही जिसमें 30 जिप्सी ने आज जोन में प्रवेश किया जिसमें पाक प्रशासन ने खुशी जाहिर की पार्क प्रशासन ने महिलाओं के माध्यम से रिबन कटवा कर गर्जिया जोन का शुभारंभ किया इस दौरान कॉर्बेट पार्क के उप निर्देशक नीरज शर्मा ने बताया कि गर्जिया जोन को 1 नवंम्बर सुचारू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पहले दिन जोन में पर्यटकों की बुकिंग फुल रही 30 जिप्सीयो होने जोन में प्रवेश किया जोन के खुलने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है जिसके चलते क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी पर्यटकों में काफी खुशी का माहौल है।
