शादाब हुसैन – सवाददाता

एचआईवी विश्व एड्स दिवस पर पंडित रामसुमेर शुक्ला स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जागरूकता अभियान मनाया जहां आज कॉलेज के छात्रो ने लोगों को जानकारी दे रहे एड्स से क्या परेशानियां और क्या बीमारियां हो सकती है जिनमें लोगों को छात्राओं ने मॉडल व पोस्टर्स दिखाएं और छात्राओं ने यह भी बताया एचआईवी एड्स के क्या-क्या लक्षण व क्या कारण है।
इस अभियान में छात्राओं ने लोगों को यह भी बताया एचआईवी एड्स के क्या-क्या सिम्टम्स जैसे कि बुखार उलटी आना और स्क्रीन में रेडनेस और वीकनेस होती है छात्राओं ने यह भी कहा जो संक्रमित व्यक्ति है वो निर्डल यूज ना करें।
