स्टेज में रेम्प पर कैटवॉक कर रही 24 साल की मॉडल के सिर पर, लाइटिंग ट्रस गिरने से हूई दर्दनाक मौत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नोएडा फिल्म सिटी में बने लक्ष्मी स्टूडियो में एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। रविवार दोपहर डेढ़ बजे रैंप पर कैटवॉक कर रही मॉडल पर एक लाइटिंग ट्रस (लाइट लगाने वाला लोहे का खंभा) गिर गया। इस हादसे में ग्रेटर नोएडा की दिव्यांश फ्लोरा सोसाइटी में रहने वाली मॉडल वंशिका चोपड़ा की मौत हो गई। वंशिका अभी सिर्फ 24 साल की ही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

वंशिका के पीछे आ रहा मॉडल भी हुआ घायल रैंप पर वंशिका के बिलकुल पीछे आ रहे आगरा के रहने वाले मॉडल बॉबी राज घायल हो गए। बॉबी 35 साल के हैं और उन्हें इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

हादसा होने के तुरंत बाद फैशन शो को बंद कर दिया गया। पूरे मामले में पुलिस ने स्टूडियो के मैनेजर, शो के ऑर्गेनाइजर और लाइटिंग ट्रस लगाने वाले कॉन्ट्रैक्टर को हिरासत में लिया है। हादसे के वक्त स्टूडियो में 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *