“बरसात के बाद मसूरी में पर्यटन की भरमार: व्यापारी खुश, जाम के बीच पर्यटकों को किया गया स्वागत”

ख़बर शेयर करें -

“बरसात के बाद मसूरी में पर्यटन की भरमार: व्यापारी खुश, जाम के बीच पर्यटकों को किया गया स्वागत”

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

भारी बरसात के सेलानीयों में जून के बाद बरसात से और भारी भूशखलन के वजह से खाली पड़ा मसूरी के व्यापारियों के चेहरे चमक उठे क्युकी वीकेंड के मौक़े और चार दिन की लगातार छुट्टी होने से भारी संख्या में पर्यटकों नें मसूरी का रुख किया लगभग सभी होटल गेस्ट हॉउस पैक है.. देर शाम क़ो सेलनियों क़ो कमरे नहीं मिलने से भटकना पड़ा. उधर होटालों में भी मन चाहे रेट वसूले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा की घड़ी में प्रशासन कितना तैयार? रामनगर में सफल मॉक ड्रिल से मिला जवाब।

 

 

 

: लगातार 3 दिन की छुट्टी के बाद पर्यटन नगरी में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं जिस जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई है साथ ही मसूरी देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा शनिवार रविवार और सोमवार की छुट्टी के कारण दिल्ली हरियाणा पंजाब के पर्यटकों के मसूरी पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रही धामी सरकार: सीएम का संकल्प।

 

 

 

जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई है पुलिस प्रशासन को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही सैलानियों के आने से व्यापारियों के चेहरे भी खुल उठे हैं क्योंकि काफी लंबे समय बाद पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया है और पर्यटकों से पर्यटक स्थल भी गुलजार होने लगे हैं।