भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल।

ख़बर शेयर करें -

भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल।

 

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-30 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रेवलर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई: सट्टे की खाई-बाड़ी करते 3 सट्टेबाज गिरफ्तार।

महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, ट्रेवलर में सवार लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। जबलपुर के पास उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेवलर चकनाचूर हो गया और कुछ यात्री उसमें फंस गए।

प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और दो घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, एक व्यक्ति अभी भी वाहन में फंसा हुआ है, जिसे निकालने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों को दी गई सूचना

कलेक्टर ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में शराब तस्करों पर नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई, कई गिरफ्तार, खनस्यूं में 18 पेटी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, कालाढूंगी व हल्द्वानी से भी 03 तस्कर दबोचे।

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ओवरस्पीडिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।