शिक्षकों ने विधायक बिष्ट को सौंपा ज्ञापन, 17 सितम्बर को देंगे मुख्यमंत्री आवास घेराव रैली में जोरदार उपस्थिति।

शिक्षकों ने विधायक बिष्ट को सौंपा ज्ञापन, 17 सितम्बर को देंगे मुख्यमंत्री आवास घेराव रैली में जोरदार उपस्थिति।
ख़बर शेयर करें -

शिक्षकों ने विधायक बिष्ट को सौंपा ज्ञापन, 17 सितम्बर को देंगे मुख्यमंत्री आवास घेराव रैली में जोरदार उपस्थिति।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। राजकीय शिक्षक संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत सोमवार को शिक्षकों का एक शिष्टमंडल विधायक रामनगर माननीय दीवान सिंह बिष्ट से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

शिक्षकों की प्रमुख मांगों में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करना, सभी स्तरों पर पदोन्नति करना, स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करना समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं। प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में विधायक से आग्रह किया गया कि वे मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को आंदोलन की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पहल करें।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

विधायक बिष्ट ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से वार्ता कर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।

इसके बाद शिक्षकों ने राजकीय इंटर कॉलेज में बैठक की, जिसमें आगामी 17 सितम्बर को देहरादून में प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव रैली में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

बैठक में नवेंदु मठपाल, नरेंद्र पटवाल, बालकृष्ण, अजय धस्माना, नीरज जोशी, दरपान रौतेला, नंदन बिष्ट, दिनेश, देवेंद्र सिंह भाकुनी, जीवन सिंह बिष्ट, राजपाल सिंह नेगी, नवीन तिवारी और रमेश बिष्ट मौजूद रहे।