शिवराजपुर वीट अंतर्गत अवैध पातन कर गायब प्रकाष्ठ लगभग 2.50 घ0मी0 को बाजपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशन में एवं श्रीमान उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर आर. के. मौर्य के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 18.01.2023 की मुखबिर खास की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर (पतरामपुर) द्वारा दिनांक 28.12.2022 को शिवराजपुर वीट अंतर्गत अवैध पातन कर गायब प्रकाष्ठ लगभग 2.50 घ0मी0 को बाजपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  समधी-समधन का प्यार: बेटी के ससुर से हुआ प्यार, घर से भागे दोनों।

 

 

अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिनकी धरपकड़ हेतु कार्यवाही जारी है। प्रकाष्ठ को वन अभिरक्षा मे लेकर वन परिसर करनपुर चौकी में सुरक्षित रख दिया गया है। प्रकाष्ठ बरामद करने मे तकनीकी सहायता, ख़ुफ़िया तंत्र एवं टेलीफोन सर्विलांस का सहारा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *