पुलभट्टा क्षेत्र में गैंगस्टर को अवैध शस्त्र के साथ उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

पुलभट्टा क्षेत्र में गैंगस्टर को अवैध शस्त्र के साथ उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सक्रिय अपराधियो के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध,व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा दिनांक 13-11-2023 को दौराने चैकिग थाना गेट के पास से मारुफ रजा पुत्र शरीफ अहमद निवासी मैडम के गोदाम के पास वार्ड न0 19 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिह नगर उम्र 22 वर्ष को मय 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम पुलिस ने चाकू हमले में शामिल तीन अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।

 

 

 

पूछताछ मे पकडे गये मारूफ रजा ने बताया कि मै नशा करने का आदी हूँ, अपने नशे की पूर्ति के लिए पुलभट्टा,किच्छा क्षेत्र मे कई घरो मे चोरी करने की बात कबूली तथा लोगो को डराने के लिए अपने पास चाकू रखता हूँ । अभि0 मारूफ रजा के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे पूर्व मे कई अभियोग दर्ज है । अवैध चाकू बरामदगी के आधार पर पकडे गये दोनो अभि0गणो के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे FIR-252/2023 U/S-4/25 A.ACT पंजीकृत किया गया है। अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा प्रसंसा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  उर्दू पढ़ने गई नाबालिग बच्ची के साथ मौलाना ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
मारुफ रजा पुत्र शरीफ अहमद निवासी मैडम के गोदाम के पास वार्ड न0 19 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिह नगर

यह भी पढ़ें 👉  "वन सुरक्षा बल का सफल प्रयास: डंपर वाहन को बिना रॉयल्टी के ले जाते हुए पकड़ा, सुरक्षित खड़ा किया गया"

 

 

*बरामदगी -*
01 अदद चाकू नाजायज
*आपराधिक इतिहास*
1-FIR-82/2017 U/S-380/411 IPC चालानी थाना पुलभट्टा
2- FIR-227/2017 U/S-457/380/411 IPC चालानी थाना पुलभट्टा
3- FIR-228//2017 U/S-457/380/411 IPC चालानी थाना पुलभट्टा
4- FIR-38/2018 U/S-2/3 गैगस्टर एक्ट चालानी थाना पुलभट्टा
5- FIR-169/2023 U/S-4/25 आय़ुध अधि0 चालानी थाना पुलभट्टा
6- FIR-252/2023 U/S-4/25 आयुध अधि0 चालानी थाना पुलभट्टा

*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

error: Content is protected !!