लालकुआं पुलिस ने मोटरसाइकिल से अवैध शराब की तस्करी करते तस्कर को किया गिरफ्तार।

लालकुआं पुलिस ने मोटरसाइकिल से अवैध शराब की तस्करी करते तस्कर को किया गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

लालकुआं पुलिस ने मोटरसाइकिल से अवैध शराब की तस्करी करते तस्कर को किया गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

लालकुआं, 4 जून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को मोटरसाइकिल से अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  कैची धाम में आस्था का सैलाब, SSP प्रह्लाद मीणा ने स्वयं संभाली कमान — ड्रोन व CCTV से चप्पे-चप्पे पर निगरानी।

कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने रेलवे हल्दूचौड़ गौलागेट के पास से सूरज सिंह विष्ट (25 वर्ष), निवासी इन्द्रानगर प्रथम, हाटाग्राम, लालकुआं को एक बाइक (संख्या UK04W3171) में 100 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पुरोला में Rs. 210 करोड़ की 55 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, क्षेत्र के समग्र विकास का खाका पेश किया।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/72 के तहत FIR संख्या 118/25 दर्ज की गई है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • उप निरीक्षक शंकर नयाल

  • कांस्टेबल मनीष कुमार

  • कांस्टेबल कुबेर राणा

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज घटनाएं: युवक को बंधक बनाकर फिरौती की मांग, कुत्ते के भौंकने पर दंपती पर फायरिंग — तीन आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।