नगरपालिका अध्यक्ष भुवन चंद पांडे ने शिवलालपुर पाण्डेय, तेलीपुरा रोड, मंडी समिति, शिवलालपुर रुनिया, ख़ताड़ी मे जनसम्पर्क कर वोट की अपील की।

ख़बर शेयर करें -

नगरपालिका अध्यक्ष भुवन चंद पांडे ने शिवलालपुर पाण्डेय, तेलीपुरा रोड, मंडी समिति, शिवलालपुर रुनिया, ख़ताड़ी मे जनसम्पर्क कर वोट की अपील की।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आज बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष भुवन चंद पांडे ने शिवलालपुर पाण्डेय, तेलीपुरा रोड, रिलाइंस पेट्रोल पम्प के सामने, मंडी समिति, शिवलालपुर रुनिया, ख़ताड़ी मे जनसम्पर्क कर वोट की अपील की. भुवन पाण्डेय का जनसमर्थन दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. जनसम्पर्क के दौरान उन्हें मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

 

 

 

जनसम्पर्क के दौरान भुवन पाण्डेय नें कहा की रामनगर के विकास के लिए चुनाव चिन्ह बांग्ला पर मोहर लगाकर भाजपा को करारा जवाब देना है.

 

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती — रामनगर में पटाखा गोदामों का निरीक्षण, कई खामियां उजागर।

 

 

इस दौरान पूर्व विधायक रणजीत रावत, पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल, खस्टीनंदन जोशी,नीरज सती, देशबंधु रावत, आनंद जोशी, संजय डंगवाल, पी सी जोशी, सयुद्दीन, फजल खान, गीता पाण्डेय, चंद्रा नेगी, सुमन पाण्डेय, बीना रावत, सुमन जोशी, सरिता टम्टा, गिरीश मटपाल, भोपाल बिष्ट, मुकुल नेगी, गोपाल रावत, दीपक मसीह,

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बरामद।

 

 

 

मोंटी नेगी, मो हारून, मो मुजीब, सुमित तिवारी, महेंद्र सिंह रावत, नवीन पाण्डेय, अक्षत तिवारी, दीप जोशी, यश अग्रवाल, हर्षित उप्रेती, प्रशांत पाण्डेय, कैलाश त्रिपाठी, मोईन खान, मो युसूफ, आफाक हुसैन आदि मौजूद रहे।