प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति का आज हवन एवं भंडारे के साथ रामलीला मंचन का कार्यक्रम हुआ संपन्न।

ख़बर शेयर करें -

प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति का आज हवन एवं भंडारे के साथ रामलीला मंचन का कार्यक्रम हुआ संपन्न।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

रामनगर। प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपडाव रामनगर के भव्य रामलीला मंच पर रिसीवर श्रीमान तहसीलदार कुलदीप पांडे के मार्गदर्शन में आज हवन एवं भंडारे के साथ रामलीला मंचन का कार्यक्रम संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि मितेश्वर आनंद असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी कोटद्वार एवं नेकी की दीवार संचालक ताराचंद घिल्डियाल ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  उपयोगिता प्रमाण पत्र में देरी से अटका बजट: जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

 

 

 

आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि मितेश्वर आनंद तथा नेकी की दीवार के संचालक ताराचंद घिल्डियाल का अंग वस्त्र पहनाकर कर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।रामलीला मंच पर श्री राम जी का राज्याभिषेक तथा दरबार लगाकर लोगों को आशीर्वाद दिया।स्थानीय कलाकार ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि मितेश्वर आनंद, तहसीलदार कुलदीप पांडे तथा ताराचंद घिल्डियाल ने कलाकारों को पुरस्कार वितरित किए।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव से पूर्व नैनीताल पुलिस का सुरक्षा अभियान तेज।

 

 

 

इस अवसर पर आयोजन समिति से जुड़े प्रभात ध्यानी, एडवोकेट बालम सिंह बिष्ट, पुष्कर दुर्गापाल, हरिप्रिया सती, गणेश रावत, ललित मोहन बिष्ट, संजय डोरवी , श्रीमती भावना भट्ट , जितेंद्र बिष्ट, इंद्र सिंह मनराल ,दिनेश सत्यवाली,डॉक्टर निशांत पपनै, गणेश जोशी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।